Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshBhopalदिल्ली दौरे पर CM, कई कोऑर्डिनेशन मुलाकातें शिड्यूल

दिल्ली दौरे पर CM, कई कोऑर्डिनेशन मुलाकातें शिड्यूल

निगम मंडल में नियुक्तियों को लेकर हो सकती है चर्चा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान प्रदेश में निगम-मंडलों में होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर उनकी पार्टी के प्रमुख नेताओं से चर्चा होने की संभावना हैं। इसके साथ ही उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हो सकती है। केन-बेतवा लिंक परियोजना के भूमि पूजन को लेकर भी केंद्रीय मंत्रियों से सीएम मुलाकात कर सकते हैं। इनके अलावा मध्यप्रदेश में जुड़े प्रोजेक्ट और नई योजनाओं को लेकर भी मुख्यमंत्री दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा करेंगे।


प्रदेश में निगम मंडलों की नियुक्ति जल्द ही की जाना है। इसे लेकर इस बाद केंद्र के नेताओं से भी विचार विमर्श किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के तीन दिन दौरे को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही है कि वे इस संबंध में पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर उनके साथ विचार कर सकते हैं। वहीं सितम्बर में शुरू होने जा रहे भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर भी वे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद से पहले अहम मुलाकात
इधर यह भी माना जा रहा है कि शनिवार को लखनऊ में होने वाली मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद की बैठक से पहले मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात अहम मानी जा रही है। इस बैठक में नक्सल समस्या के अलावा मध्य प्रदेश सहित छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों में जांच, पाक्सो एक्ट और फास्टट्रैक कोर्ट को लेकर भी बातचीत होगी। गृह मंत्री अमित शाह इस बैठक में रहेंगे। जबकि प्रदेशों से एसीएस रैंक के एक-एक अफसरों इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात को इस बैठक से जोड़कर देखा जा रहा है। मध्य प्रदेश से एसीएस होम एसएन मिश्राा इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments