भोपाल। बैरसिया इलाके में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। उधर, सूखीसेवनिया में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू दी है। बैरसिया थाना पुलिस के मुताबिक सीताराम जाटव पुत्र मोतीलाल जाटव (34) खेती किसानी करता था। उसने अपने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था।
जहां कल उसकी मौत हो गई। मौत से पूर्व उसके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। जिससे उसके सुसाइड करने की वजह का पता चल सके। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। उधर, सूखीसेवनिया पुलिस ने बताया कि शुभम रजक पुत्र चेतराम (24) सिद्द नगर, ओमकारा सेवनिया में रहता था। कल उसने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। कमरे की तलाश में पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस अब परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।