Monday, December 23, 2024
HomeMadhya PradeshBhopalमिसरोद : फ्लैट में मिला युवक का शव,5 दिन से नहीं निकला...

मिसरोद : फ्लैट में मिला युवक का शव,5 दिन से नहीं निकला था बाहर

भोपाल शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र में स्थित जाटखेड़ी इलाके के एक फ्लैट से युवक की लाश बरामद की है। वह यहां पर
अकेला ही रहता था। करीब पांच दिन से वह अपने फ्लैट से बाहर नहीं निकला था। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस ने
को सूचना दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है। मिसरोद पुलिस को सूचना मिली थी कि जाटखेड़ी स्थित फॉर्च्यून कस्तूरी कॉलोनी के फ्लैट से लगातार बदबू आ रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा खोला तो अंदर बिस्तर पर युवक की लाश पड़ी हुई थी। उसकी पहचान 32 वर्षीय अमनदीप सिंह के रूप में की गई। वह मूलत: छत्तीसगढ़ का रहने वाला था तथा यहां पर किराए के घर में अकेला ही रहता था। पुलिस ने पंचनामा बनाने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई। उनके छत्तीसगढ़ से आने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह किसी प्राइवेट कंपनी के लिए काम करता था तथा इस समय वर्क फ्रॉम होम से काम कर रहा था। पिछले तीन-चार दिनों से उसका मकान उसका कमरा बंद था. बुधवार को कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पांच दिन पहले अमनदीप की अपनी मां से मोबाइल फोन पर बात हुई थी। उस दौरान उसने मां को बताया था कि उसने सीने में दर्द हो रहा है। मौका मुआयना करने के बाद पुलिस का भी मानना है कि हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हुई है। हालांकि शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments