Monday, December 23, 2024
HomeHealth & Fitnessगैस्ट्रिक कैंसर के लक्षण पेट के साथ ही दिखने लगते हैं स्किन...

गैस्ट्रिक कैंसर के लक्षण पेट के साथ ही दिखने लगते हैं स्किन पर भी

चाइनीज जर्नल ऑफ कैंसर रिसर्च की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पेट का कैंसर जिसे गैस्ट्रिक कैंसर भी कहते हैं। इसमे स्टमक की लाइनिंग में असामान्य सी कोशिकाएं बढ़ने लगती है। जो पेट के अंगों को प्रभावित करती हैं। केवल पेट ही नहीं कैंसर की वजह से एसोफेगस और स्टमक से जुड़ने वाली जगह भी प्रभावित होती है। आमतौर पर कैंसर के शुरुआती लक्षण नहीं दिखते। पूरे शरीर में इसके लक्षण दिखते हैं। लेकिन चेहरे पर खासतौर पर समस्या तेजी से उभरती है।

आमतौर पर कैंसर के शुरुआती लक्षण नहीं दिखते। ठीक उसी तरह से स्टमक कैंसर के भी शुरुआती लक्षण नहीं दिखते हैं जिससे कैंसर की पहचान की जा सके। लेकिन गैस्ट्रिक कैंसर में स्किन पर कुछ खास तरह के लक्षण दिखते हैं। जिनकी मदद से आप टेस्ट करवा सकते हैं कि कहीं आपको स्टमक कैंसर तो नहीं। स्टमक कैंसर कई तरह का होता है। जिसमे प्राइमरी गैस्ट्रिक लिम्फोमा, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर और न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर शामिल होता है। इन सारे कैंसर में सबसे ज्यादा लगभग 90-95 प्रतिशत लोगों को एडिनोकारसिनोमा होता है। पेट से जुड़े कैंसर होने पर स्किन पर गंभीर बीमारियां दिखना शुरू हो जाती है। अगर चेहरे और स्किन पर इस तरह की बीमारियां दिख रही हैं तो फौरन चेकअप कराएं।
स्किन पर हो जाती है ये गंभीर बीमारी
गैस्ट्रिक कैंसर की वजह से स्किन की काफी गंभीर बीमारी हो जाती है। जिसे ओफुजी आॅफ पापुलोएरिथ्रोडर्मा कहते हैं।
चेहरे पर दिखने लगते हैं ये लक्षण
चाइनीज जर्नल ऑफ कैंसर रिसर्च के छपी रिपोर्ट के मुताबिक वैसे तो ये बीमारी स्किन की है और पूरे शरीर में इसके लक्षण दिखते हैं। लेकिन चेहरे पर खासतौर पर समस्या तेजी से उभरती है। जिसकी वजह से त्वचा पर छोटे उभरे थक्के, सूजन और त्वचा उखड़ने लगती है। इन लक्षणों के साथ ही स्किन पर खुजली भी तेजी से होती है।
चेहरे के साथ पेट में भी दिखते हैं ये लक्षण
पेट के कैंसर में केवल त्वचा पर लक्षण नहीं दिखते बल्कि ये सारे लक्षण भी दिखते हैं। मिचली, उल्टी (कई बार उल्टी में खून भी निकलता है।) हर वक्त गैस, ब्लॉटिंग, अपच होना, बहुत कम मात्रा में खाने से ही पेट भरा-भरा महसूस होना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments