Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentसनी ने पति डेनियल से दोबारा की शादी

सनी ने पति डेनियल से दोबारा की शादी

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने हाल ही में अपने पति डेनियल वेबर के साथ दूसरी बार शादी रचाई। एक खूबसूरत तस्वीर में दोनों अपने तीनों बच्चों निशा, नोआ और अशर के साथ नजर आए। यह तस्वीर दिलों में प्यार और उम्मीद जगाने की तरह है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने कुछ समय पहले ही अपनी 13वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी। वे काफी समय से दोबारा शादी करना चाहते थे।

लेकिन उन्होंने अपने बच्चों के बड़े होने का इंतजार किया क्योंकि वे चाहते थे कि उनके बच्चे भी इस समारोह के महत्व को समझें। इस मौके पर डेनियल ने सनी को नई वेडिंग रिंग देकर सरप्राइज कर दिया। वहीं उनके बच्चों ने भी अपने पेरेंट्स की शादी में जमकर एंजॉय किया। बीते कुछ वर्षों में हमने कई सेलिब्रिटीज को अपने पार्टनर के साथ दूसरी बार शादी करते देखा है। इनमें गोविंदा-सुनीता आहूजा और गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं। जनरेशन की भाषा में इसे वेडिंग रिन्यू करना कहते हैं।

आमतौर पर इसमें शादी के वचनों को फिर से दोहराया जाता है और उस पल को दोबारा महसूस किया जाता है। जब शादीशुदा कपल एक-दूसरे के प्रति अपने कमिटमेंट की फिर से पुष्टि करने के लिए दोबारा शादी करते हैं तो इसे वेडिंग रिन्यू करना कहा जाता है। ये मैरिड कपल के लिए एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार और कमिटमेंट का जश्न मनाने का एक सुंदर तरीका है। हालांकि यह कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं है। लीगली तो कपल मैरिड ही हैं।

यह सिर्फ पति-पत्नी के लिए एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को साझा करने व हमेशा एक-दूसरे का साथ देने का वादा करने का एक प्यारा पल है। पार्टनर से दोबारा शादी करने से रिश्ते पर भी असर पड़ता है जब दो लोगों की शादी को कुछ साल हो जाते हैं तो उनके रिश्ते की मधुरता धीरे-धीरे गायब होने लगती है। उनके बीच मिसअंडरस्टैंडिंग, कम्युनिकेशन गैप जैसी कई चुनौतियां आ सकती हैं। ऐसे में दूसरी बार एक-दूसरे के साथ शादी करने की प्लानिंग कपल के रिश्ते को फिर से ताजा कर सकती है। इससे दोनों के रिश्ते पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments