एक्ट्रेस महिमा चौधरी शादी से पहले टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ रिलेशनशिप में थीं। उन्हें धोखा मिला और वो अलग हो गईं थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मॉडल रिया पिल्लई की वजह से पेस ने महिमा को धोखा दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान महिमा ने कहा कि जब मुझे पता चला था कि उनकी जिंदगी में मेरे अलावा भी कोई और है तो उसे छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी जरूर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे साथ अच्छा सलूक नहीं किया।
‘मिस मालिनी’ को दिए इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने लिएंडर पेस और अपने रिश्ते पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा- लिएंडर पेस मेरे साथ ईमानदारी से नहीं रहे। जब मुझे चला कि वो किसी और को डेट कर रहे हैं तो मैं दंग रह गई। मेरे लिए सब कुछ मुश्किल था। फिर मैंने खुद को संभाल लिया और उसे छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी। बताया जाता है कि महिमा चौधरी के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए लिएंडर पेस एक्टर संजय दत्त की एक्स-वाइफ रिया पिल्लई से डेट करने लगे थे। हालांकि रिया के साथ भी लिएंडर पेस के रिश्ते ज्यादा दिन तक नहीं टिके। लिएंडर ने रिया को भी धोखा दिया और वे घरेलू हिंसा के दोषी पाए गए थे। बहरहाल, लिएंडर पेस से अलग होने क बाद महिमा ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से साल 2006 में शादी कर ली थी। लेकिन 2011 में के बीच तलाक हो गया। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम अरियाना है। महिमा जल्द ही कंगना रनोट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी।