Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentअक्षय की ‘सरफिरा’ का फर्स्ट लुक आया सामने

अक्षय की ‘सरफिरा’ का फर्स्ट लुक आया सामने

मनोरंजन जगत से 14 जून को आईं ये खबरें चर्चा का विषय बन गईं। एक तरफ जहां पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को कंफर्म कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा एक बार फिर से लीगल पचड़े में फंस गए हैं। वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा 2’ की रिलीज डेट भी आगे खिसक गई है।

एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सिरफिरा’ का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। ‘सरफिरा’ का पहला लुक जारी करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, एक ऐसे आदमी की कहानी जिसने बड़े सपने देखने की हिम्मत की! और मेरे लिए यह एक कहानी, एक किरदार, एक फिल्म, जीवन भर का एक अवसर है! इसी के साथ अक्षय कुमार ने बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर 18 जून को रिलीज होगा और यह फिल्म 12 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर उतरेगी। एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को कंफर्म कर दिया है। पूनम ने एक इंटरव्यू में कहा, मैं सोनाक्षी सिन्हा को ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं, उन्होंने बहुत प्यारा निमंत्रण भेजा है। मैं उसे तब से जानती हूं जब वह छोटी बच्ची थी। मैंने उनका पूरा सफर देखा है, मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह खुश रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments