मल्लिका शेरावत इन दिनों फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में अपने रोल को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मल्लिका ने साउथ इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव शेयर किया। उन्होंने कहा कि एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि एक गाने में उनकी हॉटनेस को दिखाया जाना है, जिसके लिए हीरो उनकी कमर पर रोटियां सेकेगा। मल्लिका शेरावत ने कहा, मैं साउथ में एक गाना शूट कर रही थी। मेरे पास डायरेक्टर आए और कहने लगे कि मैडम, आप बहुत हॉट हैं और आपकी इसी हॉटनेस को हम स्क्रीन पर दिखाना चाहते हैं।
मैंने कहा, हां ओके। लेकिन सीन क्या है? और मुझे करना क्या होगा? इस पर वो बोले कि हीरो आपकी कमर पर रोटियां सेकेगा। मल्लिका ने कहा, डायरेक्टर मुझसे बोले कि ये सीन गाने के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन मैंने इस रोल को रिजेक्ट कर दिया और कहा कि मेरे लिए यह सही नहीं होगा। हालांकि, वो इस गाने के जरिए यह दिखाना चाहते थे कि महिला कितनी हॉट है। मल्लिका ने आगे कहा, फिल्मों में काम पाने के लिए लोग चापलूसी करते हैं। उन्हें इस पर महारत हासिल है। लेकिन यह सब मुझसे नहीं होगा और ना ही मैं इसके लिए तैयार हूं।
बता दें, विकी और विद्या का वो वाला वीडियो में मल्लिका ने एक कैमियो रोल किया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले वह आखिरी बार ‘आरके/आरकेय’ में नजर आई थीं, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा मल्लिका ने डायरेक्टर गोविंद मेनन की फिल्म ‘ख्वाहिश’ (2003) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान 2004 में आई डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म ‘मर्डर’ से मिली थी।