अमेरिकन एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज ने 32वां बर्थडे मनाया। इतनी कम उम्र में ही सेलेना ने कई बड़े अचीवमेंट्स अपने नाम किए हैं। उनके नाम 16 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी हैं। इसके अलावा वे 425 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इंस्टाग्राम पर दुनिया की तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली सेलेब हैं। 2017 में सेलेना का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। वो ल्यूपस नाम की बीमारी से जूझते हुए डिप्रेशन में भी रहीं और बाइपोलर डिसऑर्डर से भी जूझीं। कभी तंगहाली में बचपन बिताने वाली सेलेना की नेटवर्थ आज 800 मिलियन डॉलर, यानी करीब 6 हजार 698 करोड़ रुपए है। यह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण से कई गुना ज्यादा है। सेलेना का जन्म 22 जुलाई, 1992 को अमेरिका के टेक्सास के ग्रैंड प्रेयरी शहर में हुआ था। उनके पिता रिकार्डो जोएल गोमेज मीडिया पर्सन और मां मैंडी टीफी स्टेज एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
सेलेना का नाम सिंगर सेलेना क्विंटनीला के नाम पर रखा गया था जिनका 1995 में निधन हो गया था। सेलेना जब पांच साल की थीं, तब उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था, जिसके बाद से वो अपनी मां के साथ रहती हैं। सेलेना ने होम स्कूलिंग से अपनी पढ़ाई की थी। सेलेना जब पैदा हुईं तब उनकी मां सिर्फ 16 साल की थीं। सेलेना का पूरा बचपन तंगहाली में बीता। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था, मैं फ्रस्ट्रेट हो गई थी क्योंकि मेरे पेरेंट्स साथ नहीं थे। मां मेरे जीवन को बेहतर बनाने के लिए बहुत मेहनत करती थीं। 16 साल की उम्र में बेटी की रिस्पॉन्सिबिलिटी उठाना आसान नहीं होता, पर उन्होंने मेरे लिए अपनी पूरी लाइफ सैक्रिफाइस कर दी। अपनी मां को स्टेज प्रोडक्शन का काम करते देख सेलेना को भी एंटरटेनमेंट फील्ड में इंट्रेस्ट आने लगा। 2002 में उन्होंने चिल्ड्रन टीवी सीरीज ‘बार्नी एंड फ्रेंड्स’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। दो साल तक यह शो करने के साथ-साथ सेलेना ‘स्पाई किड्स 3’, वॉकर और टेक्सास रेंजर जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। सेलेना ने इसके अलावा डिज्नी चैनल के फेमस शो ‘हैना मॉन्टेना’ में भी काम किया। बतौर एक्ट्रेस सेलेना को पहचान मिली 2007 में शुरू हुए डिज्नी चैनल के ही शो ‘विजार्ड्स ऑफ वेवर्ली प्लेस’ से जिसमें उन्होंने लीड रोल प्ले किया। शो में एलेक्स रूसो के लीड कैरेक्टर ने सेलेना को टीन आइडल बना दिया। कुछ दिनों बाद वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी चाइल्ड स्टार्स में से एक बन गईं। उन्हें एक एपिसोड के लिए 25 से 30 हजार वर डॉलर, यानी 20 से 25 लाख रुपए मिलने लगे। इसी शो ने उन्हें कई अवॉर्ड भी दिलाए। 2008 में सेलेना ने पहली बार सिंगिग फील्ड में कदम रखा। एक्ट्रेस ने टीन-म्यूजिकल फिल्म ‘अनदर सिंड्रेला स्टोरी’ के लिए 3 गाने रिकॉर्ड किए। इनमें से ‘टेल मी समथिंग आई डोंट नो’ गाना वर बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में शामिल हुआ। 16 साल की उम्र में ही सेलेना ने हॉलीवुड रिकॉर्ड्स के साथ एग्रीमेंट कर लिया और अपनी प्रोडक्शन कंपनी जुलाई मून प्रोडक्शन शुरू की। 2009 में उन्होंने सेलेना गोमेज एंड द सीन नाम से पॉप रॉक बैंड बनाया। आने वाले कुछ सालों में सेलेना ने बतौर एक्ट्रेस और बतौर सिंगर कई रिकॉर्ड्स बनाए और खूब नाम कमाया।