Monday, December 23, 2024
HomeEntertainment17 घंटे हीथ्रो एयरपोर्ट में फंसी रहीं अदिति राव हैदरी

17 घंटे हीथ्रो एयरपोर्ट में फंसी रहीं अदिति राव हैदरी

संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में बिब्बो जान का रोल निभाकर सुर्खियों में बनी हुईं अदिति राव हैदरी घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसी रहीं। एक्ट्रेस ब्रिटिश एयरवेज से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, हालांकि सफर पूरा होने के बावजूद उन्हें अपने लगेज के लिए घंटों परेशान होना पड़ा। जब उन्होंने अथॉरिटी से संपर्क किया, तब भी उन्हें मदद नहीं मिली। 17 घंटे तक एयरपोर्ट पर फंसे रहने पर एक्ट्रेस ब्रिटिश एयरवेज पर भड़क गई हैं।

हाल ही में एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सोशल मीडिया के जरिए लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के घटिया एक्सपीरियंस को शेयर किया है। एक्ट्रेस ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर बताया है कि 2 घंटे तक खाली लगेज बेल्ट पर इंतजार करने के बाद भी उन्हें सामान नहीं मिला है। एक्ट्रेस ने जब एयरपोर्ट को टैग किया तो उन्हें जवाब मिला है कि हीथ्रो एयरलाइन्स का उनका सामान न मिलने से कोई लेना-देना नहीं हैं। एक्ट्रेस को सामान के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करना होगा। 3 घंटे तक इंतजार कर एयरपोर्ट अथॉरिटी का मैसेज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, हीथ्रो एयरपोर्ट ने जवाब देने से साफ-साफ हाथ धो लिया है। इसी तरह एक्ट्रेस को अपने सामान के इंतजार में 17 घंटे एयरपोर्ट पर ही बिताने पड़े। आखिरकार एक्ट्रेस ने दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर लिखा, 17 घंटे हो गए हैं और अभी भी इंतजार कर रही हूं। मेरा लगेज कहां हैं? हालांकि उन्हें इसके अलावा कितना इंतजार करना पड़ा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। बताते चलें कि अदिति राव हैदरी 1 मई को रिलीज हुई सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार में नजर आई हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी सीरीज में उन्होंने बिब्बो जान का रोल प्ले किया है। सीरीज में उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शरमिन सहगल भी अहम किरदारों में थीं। अदिति राव हैदरी इन दिनों सीरीज हीरामंडी के अलावा एक्टर सिद्धार्थ से सगाई करने पर भी सुर्खियों में हैं। मार्च में खबरें रहीं कि एक्ट्रेस ने साउथ में चोरी-छिपे सिद्धार्थ से शादी कर ली है। हालांकि कुछ समय बाद अदिति ने खुद एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्होंने शादी नहीं सिर्फ सगाई की है। 23 जून को अदिति-सिद्धार्थ साथ में सोनाक्षी सिन्हा की शादी में पहुंचे थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments