हाल ही में चर्चा थी कि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सिंघम 3 में सलमान खान का कैमियो होगा। सुनने में आया था कि सलमान इसमें फिल्म दबंग के किरदार चुलबुल पांडे के रूप में एंट्री लेंगे। फिल्म को लेकर यह भी चर्चा थी कि साउथ सुपरस्टार प्रभास इसका हिस्सा होंगे पर ऐसा भी संभव होता नजर नहीं आ रहा। जहां प्रभास को लेकर अभी बात पूरी तरह साफ नहीं है, वहीं रिपोर्ट की मानें तो सलमान इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की तरफ से भी अब तक इस बारे में कोई बयान नहीं आया है। बताते चलें कि सिंघम 3 में अजय देवगन डीसीपी बाजीराव सिंघम बनकर लौट रहे हैं। वहीं इसमें सूर्यवंशी अक्षय कुमार और सिंबा रणवीर सिंह का भी अहम रोल होगा। इसके अलावा करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी, जहां इसका क्लैश कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 से होगा। वहीं सलमान इन दिनों एआर मुरुगदास के साथ फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। इसमें सलमान के अपोजिट पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।