मुंबई में करीना कपूर खान स्टारर फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है और इसमें करीना एक डिटेक्टिव की भूमिका में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक सवाल में शाहिद का जिक्र हुआ। शाहिद का जिक्र होते ही करीना का रिएक्शन बदल गया और अब वीडियो वायरल हो रहा है। करीना कपूर खान क्राइम-सस्पेंस फिल्म द बकिंघम मर्डर्स से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। फिल्म में वो एक डिटेक्टिव की भूमिका में हैं।
मंगलवार को मुंबई में इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट रखा गया था, जहां फिल्म की स्टारकास्ट और मेकर्स की मौजदगी में ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब करीन कपूर स्टेज पर थीं तो वहां शाहिद का जिक्र हुआ। हालांकि बात शाहिद कपूर की नहीं बल्कि फिल्म शाहिद की हो रही थी। द बकिंघम मर्डर्स का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। हंसल मेहता वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने राजकुमार राव के साथ फिल्म शाहिद बनाई थी। उनकी इस फिल्म को खासा सराहा गया था।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक रिपोर्टर ने हंसल मेहता से शाहिद फिल्म का जिक्र करते हुए उनके सफर को लेकर सवाल किया था। पर जैसे ही उन्होंने शाहिद शब्द कहा, करीना कपूर का रिएक्शन बदल गया। अब उनके रिएक्शन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जैसे ही रिपोर्टर कहती हैं, आपने बहुत अच्छी अच्छी फिल्में बनाई हैं। शाहिद जैसी फिल्म बनाई है, जिसके लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। शाहिद का जिक्र होते ही इवेंट में तालियां बजने लगती हैं और शोर शराबा बढ़ जाता है।