शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर जब भी कोई फोटो शेयर करती हैं तो आग लगा देती हैं। 42 साल की उम्र में उन्होंने जिस तरह से अपने आपको मेंटेन किया है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है। फैंस को भी शमा की फोटोज का इंतजार रहता है। हाल ही में उन्होंने बिकनी पहने एक सेक्सी वीडियो पोस्ट कीं और फैंस उनपर दिल हार बैठे। इस वीडियो में शमा पूल के अंदर मस्ती करते हुए अपने कर्न्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं।
वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए शमा सिकंदर ने लिखा, किस किस का पहाड़ों पर जाने का मन है? इससे पहले शमा में ब्लैक कलर के बॉडीसूट में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन फोटोज में पूल किनारे खड़ी शमा काफी ज्यादा हॉट लग रही थीं। इसके साथ ही ब्लैक कलर के सनग्लासेज में वो कैमरे के लिए पोज करती नजर आईं। शमा ने इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा, वेकेशन के लिए तैयार हैं? शमा सिकंदर ने बाल वीर, ये मेरी लाइफ है और मायाः स्लेव ऑफ हर डिजायर्स जैसे कई सारे शोज में काम किया है। भले ही वह काफी समय से टेलीविजन स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन वह अक्सर अपने बेहतरीन फैशन सेंस की वजह से फैंस के बीच छाई रहती हैं।