Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentयश ने किया कन्फर्म, ‘रामायण’ में बनेंगे रावण कहा- यह सबसे एक्साइटिंग...

यश ने किया कन्फर्म, ‘रामायण’ में बनेंगे रावण कहा- यह सबसे एक्साइटिंग किरदार

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में रावण बनेंगे एक्टर यश, खुद किया कंफर्म
साउथ के सुपरस्टार यश अब रामायण में रावण बनने जा रहे हैं। नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रणबीर कपूर राम बनेंगे तो सीता साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी बनेंगी। वहीं, रावण को लेकर काफी सस्पेंस पैदा हुआ था। अब इसे एक्टर यश को खत्म कर दिया है। उन्होंने खुद बताया है कि वह फिल्म रामायण में रावण बनने जा रहे हैं। जब से फैंस ने इस खबर को सुना है हर कोई काफी एक्साइटेड हो रहा है। खुलासा करते हुए यश ने केजीएफ के अगले पार्ट को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है। एक्टर यश ने हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ इंटरव्यू में रावण बनने की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया है कि वह ‘रामायण’ में रावण का रोल निभा रहे हैं। यश ने कहा कि वह इसमें रावण के अलावा कोई और किरदार निभाते नजर नहीं आएंगे। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब उन्हें रामायण के बारे में पहली बार बताया गया तब वे प्राइम फोकस और डीएनईजी के नमित मल्होत्रा से बात कर रहे थे। यश उनके जुनून और सोच से काफी इम्प्रेस हुए। नमित ने पूछा कि क्या वे इस फिल्म में रावण का रोल निभाना चाहेंगे। अब यश ने केजीएफ पर भी अपडेट दिया।

केजीएफ 3 निश्चित रूप से बनेगी, मैं वादा करता हूं। लेकिन मैं अभी इन दो प्रोजेक्ट्स (‘टॉक्सिक’ और ‘रामायण’) पर फोकस कर रहा हूं। केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ चर्चा जारी है, लेकिन समय सही होना चाहिए। यश ने कहा फिल्म के मेकर्स केजीएफ फ्रैंचाइजी को भुनाने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। बल्कि वो इस चीज पर फोकस कर रहे हैं कि केजीएफ-3 को फैंस के लिए और अधिक स्पेशल बना दें। यश ने कहा कि दर्शकों ने हमें बहुत कुछ दिया है। हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं, जिस पर उन्हें गर्व हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments