कियारा ने केबिन क्रू मेंबर से की बदतमीजी
कियारा आडवाणी को लेकर एक केबिन क्रू मेंबर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। केबिन क्रू मेंबर ने कहा कि उनका कियारा के साथ अच्छा एक्सपीरियंस नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार एक्ट्रेस फ्लाइट से ट्रैवल कर रही थीं, तब उन्होंने केबिन क्रू मेंबर और उनके साथियों के साथ बदतमीजी की थी। केबिन क्रू मेंबर के मुताबिक, कियारा हमेशा एटीट्यूड में रहती हैं। केबिन क्रू मेंबर ने यह खुलासा एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में किया है। इस इंटरव्यू का कुछ हिस्सा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसके कमेंट सेक्शन में लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट कर बताया कि उनका भी एक्सपीरियंस कियारा के साथ अच्छा नहीं रहा, जब वो पहली बार उनसे मिली थीं। हालांकि इस वीडियो पर कई फैंस कियारा के सपोर्ट में भी उतरे हैं। फैंस का कहना है कि कियारा का नेचर ऐसा नहीं है। वो बहुत प्यारी और सुलझी हुई महिला हैं। हाल में एक केबिन क्रू मेंबर ने बताया कि कियारा के साथ उनकी टीम का एक्सपीरियंस बहुत खराब रहा है। क्रू मेंबर ने उस घटना का भी जिक्र किया जब कियारा बहुत भड़क गई थीं। क्रू मेंबर ने बताया कि एक बार जर्नी के दौरान कियारा को काजू और बादाम आॅफर किया गया तो उन्होंने खराब लहजे में लेने से इनकार कर दिया। फिर कियारा ने क्रू मेंबर से अपने असिस्टेंट को बुलाने के लिए कहा ताकि वे उन्हें काजू दे सकें। वीडियो के सामने ही लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे। इस यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उनका भी कियारा के साथ खराब एक्सपीरियंस रहा है। यूजर ने लिखा कि पहली बार कियारा से उनकी मुलाकात एक कैफे में हुई थी। जाते समय कियारा का लिप बाम गिर गया था और लुढ़क कर उनके पैरों के पास आ गया था। लेकिन कियारा खुद ना उसे उठाकर अपने असिस्टेंट को लिप बाम उठाने के लिए भेजा। लिप बाम उठाने के बाद असिस्टेंट ने उस महिला के सामने ही लिप बाम को सैनेटाइज किया था। कियारा का ये रवैया देख महिला को बहुत बुरा लगा था।