अभिनेता विजय वर्मा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘मटका किंग’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इस सीरीज से विजय वर्मा का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था। वहीं अब इससे जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। इस सीरीज में विजय वर्मा के साथ एक्ट्रेस कृतिका कामरा भी नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री कृतिका कामरा ने खुद खुलासा किया है कि वह वेब सीरीज मटका किंग में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, कृतिका बताया है कि, मेरा किरदार मुंबई में 70 और 80 के दशक में मटका के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
मटका निश्चित रूप से सट्टा या सट्टेबाजी है, जिसे विजय के चरित्र द्वारा पेश किया गया है और इसमें क्रांति ला दी गई है। जो मटका का राजा है और मेरा किरदार उसकी यात्रा में शामिल होता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, जैसा कि हम जानते हैं सट्टेबाजी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव होते हैं। जो शो की यात्रा को एक थ्रिलर की तरह बदल देता है, लेकिन यह एक विकास की कहानी है। बॉम्बे में 1960 के दौर में होने वाली ‘मटका’ गैंबलिंग की इस वेब सीरीज की कहानी आधारित है। इस वेब सीरीज के निर्देशन की कमान ‘सैराट’ और ‘झुण्ड’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले नागराज मंजुले ने डायरेक्ट की हैं। इसके अलावा ‘मटका किंग’ को सिद्धार्थ रॉय कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस सीरीज में विजय वर्मा और कृतिका कामरा के अलावा साई ताम्हणकर, गुलशन ग्रोवर और सिद्धार्थ जाधव अहम भूमिका में नजर आएंगे।