एक्ट्रेस आभा पॉल लोलिता भाभी के नाम से मशहूर हैं। उनकी बोल्डनेस की दुनिया दीवानी हैं। सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों से तहलका मचाती रहती हैं। आज हम आपको आभा पॉल की 6 सीरीज के नाम बताते हैं, जिनमें उन्होंने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं। एक्ट्रेस आभा पॉल कई बोल्ड सीरीज में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। हर सीरीज में उनकी बोल्डनेस की खूब चर्चा होती है। आभा पॉल अपनी सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’ के लिए मशहूर हैं, जिसमें उन्होंने भर-भर बोल्ड सीन्स दिए थे।
वैसे इसके अलावा भी उन्होंने सीरीज में इंटीमेट सीन्स के मामले में सारी हदें पार कर चुकी हैं। इस लिस्ट में पहला नाम है वेब सीरीज ‘नमकीन’ का। 5 एपिसोड की इस सीरीज में आभा पॉल ने सारी हदें पार कर दी थी। उन्होंने कैमरे के सामने भर-भरकर बोल्ड सीन दिए थे। आभा पॉल बोल्ड सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’ के पार्ट 1 और पार्ट 2 में भी नजर आ चुकी हैं। इसमें भी उन्होंने अपनी बोल्डनेस का जमकर तड़का लगाया था। आल्ट बालाजी की फेमस सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 3 में भी आभा पॉल नजर आ चुकी हैं। उन्होंने इस सीरीज में जमकर इंटीमेट सीन्स दिए थे।
यह एक ऐसी सीरीज है, जिसे आप फैमिली के साथ नहीं देख सकते हैं। वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में आभा पॉल ने बॉल्डनेस की सारी सीमाएं तोड़ दी थीं। इसमें उन्होंने इंटीमेट सीन देकर बवाल मचा दिया था। आज इस सीरीज से आभा पॉल के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। आभा पॉल ने आल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘हाय तौबा’ में भी काम किया है, जिसमें उन्होंने जमकर बोल्ड सीन्स दिए थे। इस सीरीज में उनके इंटीमेट सीन्स काफी चर्चा में रहे। इसके अलावा आभा पॉल ‘मोना होम डिलीवरी’ सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2019 में आई इस सीरीज में आभा पॉल नौकरानी के किरदार में नजर आई थीं।