फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘लॉटरी’ फर्स्ट लुक आज रिलीज हो गया है। फिल्म लॉटरी में माही श्रीवास्तव के साथ टीवी एवं बॉलीवुड फिल्म जगत में अपने अभिनय का लोहा बनवा चुके मशहूह अभिनेता अनिल रस्तोगी नजर आने वाले हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक में माही श्रीवास्तव एक दम ही दमदार लुक में नजर आ रही है। वह फुल ब्लैक पैंट और हुडी टीशर्ट पहने हुए दिखाई दे रही है।
वह दुबई की एक लग्जरी कार के बैक साइड से टिक के खड़ी हुई है। निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि आज हमने लॉटरी का फर्स्ट लुक आउट कर दिया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्साहित नजर आ रहा हैं। अनिल रस्तोगी ने कहा कि जब रत्नाकर कुमार ने मुझे इस फिल्म आॅफर दिया तो मैंने झट से हां कर दी क्योंकि एक अभिनेता के तौर पर ऐसी कहानियां हर रोज किसी अभिनेता के पास नहीं आती है। जो दर्शकों को हर एक इमोशन दिखा सके। माही श्रीवास्तव ने कहा कि लॉटरी के फर्स्ट लुक में मेरा अब तक का एक दम हटके किरदार दर्शकों को देखने को मिल रहा है। फर्स्ट लुक देखकर जितना दर्शक उत्साहित है उतनी ही मैं भी हूं।
मैं रत्नाकर सर का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका दिया। मैं दर्शकों से यही कहूंगी कि ये फिल्म आपको एक अलग ही फिल देने वाली है। क्योंकि इसकी कहानी जरा हटके है बॉस। वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बन रही फिल्म लॉटरी के निमार्ता रत्नाकर कुमार, सह निमार्ता निवेदिता कुमार, निर्देशक धीरू यादव, स्पेशल धन्यवाद कुलदीप श्रीवास्तव, राइटर धर्मेंद्र सिंह, म्यूजिक शाहिद खान और धीरू यादव, लिरिक्स राजेश मिश्रा, डीओपी समीर सय्यद, राजन वर्मा (दुबई), प्रिंस कुमार सिंह (दुबई ) एडिटर सनी सिंह, बैक ग्राउंड म्यूजिक डीजे भरली, मिक्सिंग इंजीनियर सरोज शर्मा, डीआई निमेष चौधरी, एक्शन इकबाल सुलेमान का है। वही फिल्म में माही श्रीवास्तव, अनिल रस्तोगी, संजय पांडे, विनीत विशाल, सुकेश आनंद, संदीप यादव, काजल त्रिपाठी, महेश आचार्य, सोनाली मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, सीमा मोदी, बृजमोहन यादव, योगेश पांडेय, सोनू कुमार सहित कई कलाकार हैं।