फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के डायरेक्टर अनीस बाज्मी को फिल्म इंडस्ट्री में 45 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने ग्रैंड पार्टी होस्ट की, जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। वहीं, इस पार्ट में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने हुस्न का जलवा बिखेरती नजर आईं। उन्होंने अपने लुक से सबका दिल चुरा लिया। इसी लुक की तस्वीरें अब रकुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं।
शेयर की गई तस्वीरों में दे दे प्यार दे एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज नजर आ रहा है। तस्वीरों में रकुल ने क्रीम कलर का फॉर्मल और फैशनेबल आउटफिट पहना है, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस के क्लीवेज भी साफ नजर आ रहे हैं। इस लुक को रकुल ने गले में चेन्स, खुले बाल और न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है।
अपने हुस्न से फैंस का दिल चुराते हुए एक्ट्रेस कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक जबरदस्त पोज दे रही हैं। तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो गई हैं। रकुल के फैंस लगातार इन तस्वीरों पर कमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह जल्द ही फिल्म ‘इंडियन 3’ और ‘देदे प्यार दे 2’ में नजर आएंगी।