कृतिका कामरा इन दिनों वेब सीरीज ग्यारह ग्यारह में नजर आई हैं। ये सीरीज हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। मैं इस प्रोजेक्ट से वैसे ही जुड़ी, जैसे मैं दूसरे प्रोजेक्ट्स से जुड़ती आई हूं। इसके लिए मैंने ऑडिशन दिया था। इसके बाद डायरेक्टर उमेश बिष्ट और मेकर्स को मेरा ऑडिशन पसंद आया। फिर उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया और मुझे स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए कहा गया। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तब मैं सिर्फ अपने नजरिए से सोच रही थी कि मैं अपने करियर में क्या नया करूं? तो मुझे लगा कि मैंने कभी पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले नहीं किया है। इस वजह से यह किरदार करना ही चाहिए। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तब मुझे पता चला कि इसमें कुछ फैंटेसी एलिमेंट्स भी हैं। हमने पुलिस बेस्ड ड्रामा कई देखे हैं, क्राइम ड्रामा देखे हैं, लेकिन ये बिल्कुल नई कहानी है। मुझे इस सीरीज का कॉन्सेप्ट बहुत दिलचस्प लगा और मैं इसका हिस्सा बन गई। दो तरह की तैयारी होती है। एक तो आप अपने शरीर पर काम करते हैं। बॉडी लैंग्वेज पर काफी काम करना पड़ता है। जब आप यूनिफॉर्म पहनते हैं तो आपके अंदर एक जिम्मेदारी आ जाती है। इस किरदार के लिए मैंने गन चलाने की ट्रेनिंग भी ली थी। मैंने इस शो के लिए एक बोलेरो गाड़ी चलाना भी सीखा। गाड़ी चलाने के लिए मैंने लाइसेंस भी लिया। दूसरा किरदार के लिए मानसिक रूप से तैयारी भी की जाती है। इसके लिए मैंने काफी रीडिंग सेशन्स अटैंड किए। सीरीज के डायरेक्टर उमेश बिष्ट के साथ अपने किरदार के बारे में काफी कुछ समझा। बहुत अच्छा अनुभव था। एक एक्टर का सपना ही होता है कि इतने बड़े कैनवॉस में अपना आर्ट दिखाए और मैंने इस शो से बहुत कुछ सीखा है।