मुंबई। फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार अपनी दरियादिली को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर लोगों की मदद करने को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर अक्षय ने कुछ ऐसा ही किया है। हाल ही में उन्होंने पंजाबी सिंगर ग्लोरी बावा की मदद की है। ग्लोरी बावा पद्म भूषण विजेता गुरमीत बावा की बेटी हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रही ग्लोरी बावा ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार से मदद मांगी थी। जब इस बात की जानकारी अक्षय कुमार को हुई तो वह ग्लोरी बावा की मदद के लिए आगे आए। इस मुश्किल घड़ी से उबरने के लिए अक्षय ने 25 लाख रुपये की मदद की है। दिए इंटरव्यू में ग्लोरी बावा ने कहा, में बता नहीं सकती कि उन्होंने मेरी कितनी मदद की है।
अक्षय के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, कुमार ने इसे मदद कहने से इनकार कर दिया और कहा कि ये कुछ ऐसा है जो कोई भी भाई अपनी बहन के लिए करेगा। बातचीत में ग्लोरी बावा से पूछा गया कि क्या इन पैसों से उनकी आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाएंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इससे उन्हें और उनके परिवार को जरूर मदद मिलेगी। लेकिन उन्हें काम की जरूरत है। ग्लोरी के मुताबिक इस बात का जिक्र उन्होंने पहले भी किया था। उन्होंने बताया कि अब लोग उनके पास आ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनके जैसे कलाकार को काम मिल सकेगा। इस मामले पर अक्षय कुमार ने कहा, मुझे ये बात सोशल मीडिया से पता चली थी। बहुत दुख हुआ कि गुरमीत बाबा जी जो पंजाब की शान थी, उनके परिवार को आज इतनी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। मैंने उनकी बेटी ग्लोरी बावा को अपनी बहन समझ के एक प्यार का जेस्चर भेजा है। ये कोई हेल्प नहीं है, एक पंजाबी और एक आर्टिस्ट होने के नाते मेरा फर्ज है।