Monday, December 23, 2024
HomeEntertainment‘क्वीन 2’ में हो सकती है कंगना की कास्टिंग

‘क्वीन 2’ में हो सकती है कंगना की कास्टिंग

हनीमून पर अकेले जाने वाली फिल्म तो याद है…जी, हां वही फिल्म जिसमें विजय रानी को शादी के लिए उसी दिन इनकार करता है जिस दिन वो दुल्हनिया बनाने वाली हैं। ये फिल्म साल 2014 में आई थी जिसने उस साल रिलीज बाकी फिल्मों को कलेक्शन के मामले में कुचल दिया था। ठीक समझे… ये फिल्म ‘क्वीन’ है। इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी कि ‘क्वीन 2’ आने वाला है। इसका खुलासा फिल्म डायरेक्टर विकास बहल ने किया। फिल्म डायरेक्टर विकास बहल ने ‘क्वीन’ फिल्म के दूसरे पार्ट पर मुहर लगाई। इसके साथ ही ये भी हिंट दिया कि फिल्म में कंगना रनौत आ सकती हैं।

अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए विकास बहल ने कहा कि हम लोगों ‘क्वीन 2’ पर लंबे वक्त से काम कर रहे हैं। फाइनली हम लोगों के पास कुछ अच्छा है। हालांकि विकास ने फिल्म के बारे में कुछ और तो रिवील नहीं किया लेकिन इतना जरूर है कि फिल्म के सीक्वेल पर मुहर लगाते ही फैंस का एक्साइमेंट हाई है। बीते साल सीक्वेल के बारे में बात करते हुए विकास बहल ने कहा था कि फिल्म में रानी के सफर को आगे दिखाया जाएगा।

इसी पर रिएक्ट करते हुए उस वक्त कंगना ने इंस्टाग्राम पर यस लिखकर कहीं ना कहीं फिल्म में होना कंफर्म कर दिया था। एक इंटरव्यू में विकास बहल ने कहा था इसे 2024 में रिलीज हुए 10 साल हो जाएंगे। लेकिन बार-बार लोग इस फिल्म के बारे में पूछते हैं तो ऐसा लगता है कि मानों ये फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। मैं आप सबको ये बताते हुए खुश हूं कि हमने फिल्म की कहानी पूरी कर ली है। तो सीक्वेल आने वाला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments