बी-टाउन में इस समय वेडिंग सीजन चल रहा है। 4 दिसंबर को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने शादी रचाई थी। वहीं अब इस लिस्ट में साउथ फिल्मों की स्टार कीर्ति सुरेश का नाम जुड़ गया है। कीर्ति सुरेश ने हाल ही लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था। रिश्ता पब्लिक करने के बाद कीर्ति और एंटनी साथ में तिरुपति मंदिर भी दर्शन के लिए गए थे।
इसी बीच अब कीर्ति सुरेश की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर लीक हो गया है जिसके मुताबिक वह और एंटनी 12 दिसंबर को शादी करेंगे। वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड में कीर्ति सुरेश और एंटनी के नाम के अलावा एक्ट्रेस के पैरेंट्स का नाम लिखा है। साथ में शादी की डेट भी बताई गई है। इस वेडिंग कार्ड को देख फैंस क्रेजी हो गए हैं।वेडिंग कार्ड में लिखा’हमें आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी बेटी की शादी 12 दिसंबर को एक निजी समारोह में हो रही है।
हम आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं का सम्मान करते हैं। साथ ही आशा करते हैं कि आप उनके लिए प्रार्थना करेंगे। कीर्ति बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड को 15 साल से डेट कर रही थीं।कीर्ति सुरेश के होने वाले पति एंटनी थाटिल की बात करें, तो दुबई बेस्ड करोड़पति बिजनेसमैन हैं। उनकी रिजॉर्ट्स की एक चेन है और कोच्चि में रिटेल और कर्टेन का बिजनेस भी है। वह अब अपने परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं।