Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentकरीना के शो में भूमि ने दिया सोशल मीडिया ट्रोलर्स को जवाब

करीना के शो में भूमि ने दिया सोशल मीडिया ट्रोलर्स को जवाब

फैशन सेंस के लिए होती है आलोचना

हाल ही में भूमि पेडनेकर, करीना कपूर के शो ‘व्हाट वूमेन वांट’ में नजर आईं। इस शो पर भूमि ने अपने करियर और जिंदगी से जुड़ी काफी सारी बातें साझा की। करीना ने बातचीत के दौरान ही सोशल मीडिया यूजर्स के कुछ कमेंट भूमि को पढ़कर सुनाएं, जिसमें उनके फैशन, मेकअप लुक को काफी ट्रोल किया गया था। इस पर भूमि ने हर कमेंट का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीना ने एक सोशल मीडिया यूजर का कमेंट पढ़ा जिसमें लिखा था कि भूमि फोर्स्ड ग्लैमरस लुक रखती हैं।

कहने का मतलब है कि ग्लैमरस लुक भूमि पर अच्छा नहीं लगता फिर वह इतना ग्लैमरस बनने की कोशिश करती हैं। ऐसे में भूमि ने कहा कि उन्हें ऐसे लोगों की राय की जरूरत नहीं है। इसके अलावा एक यूजर ने कमेंट किया है कि भूमि बहुत गिल्टर वाली ड्रेस पहनती हैं, वह क्यों ऐसा ड्रेसअप करती हैं? इस पर भूमि का जवाब था कि उन्हें चमकना पसंद है, इसलिए ऐसा ड्रेसअप करती हैं। इस तरह से भूमि ने हर ट्रोल करने वाले को चुप करा दिया। करीना कपूर के शो में ही आगे भूमि बताती हैं कि उन्हें घंटों शीशे के सामने बैठकर तैयार होना, मेकअप करना पसंद है।

वह इस एक थैरेपी मानती हैं, ऐसा करके भूमि को काफी खुशी मिलती है। करीना कपूर को भूमि पेडनेकर ने यह भी बताया कि वह जिस तरह की गंभीर फिल्में करती हैं, उससे हटकर फिल्मों की वह दीवानी हैं। खासकर भूमि, करिश्मा कपूर की बहुत बड़ी फैन हैं। करिश्मा की नब्बे की दशक की फिल्में, वह खूब देखती थीं, साथ ही करिश्मा कपूर के फैशन की भी दीवानी हैं। वह बताती हैं कि फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में करिश्मा ने एक ड्रेस पहनी थी जो काफी फेमस हुई थी, उस समय भूमि ने अपने मम्मी-पापा से जिद करके वैसी ही ड्रेस मंगवाई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments