स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान टीवी शो ‘आपका अपना जाकिर’ लेकर आए हैं। इस शो का लेटेस्ट एपिसोड 18 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ। जहां ‘वेदा’ फिल्म की स्टारकास्ट पहुंची थी। जॉन अब्राहम के बारे में ऋत्विक धनजानी ने बताया कि एक्टर एनिमल वेलफेयर और उनकी सेफ्टी को लेकर काफी एक्टिव हैं। इसी दौरान श्वेता तिवारी, जो इसी शो का हिस्सा हैं, उन्होंने भी पलक तिवारी के बारे में एक चौंकाने वाली बात का खुलासा किया।
श्वेता तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी पलक तिवारी अपनी इनकम का एक हिस्सा, एनिमल वेलफेयर के लिए डोनेट करती है। जॉन अब्राहम से बात करते हुए श्वेता ने कहा, जॉन, मेरी बेटी पलक अभी 22 साल की है। जब से उसको पहला चेक मिला है, तब से वो अपनी इनकम का 20% पशु कल्याण को देती है। ये बात जानने के बाद हर कोई बेटी की तारीफ करने लगा। सभी ने ताली भी बजाई। एनिमल वेलफेयर पर अपनी राय रखते हुए एक्टर जॉन अब्राहम ने बताया, नहीं, मैं कोई एनजीसी नहीं चलाता, लेकिन काफी एनजीओ को सपोर्ट करता हूं। और अफसोस की बात ये है कि जानवरों के लिए कोई कानून एकदम सख्त-सा अभी बना नहीं है। तो मैं दर्शकों को यही कहना चाहूंगा कि आप उनका ख्याल रखें और उनको प्यार दें। अगर आपको इनसे नफरत है तो आप दूर रहें लेकिन पत्थर न मारें। श्वेता तिवारी और पलक तिवारी, दोनों ही सफारी के लिए जाते रहते हैं। जिस तरह से ‘कसौटी जिंदगी की’ एक्ट्रेस ने सफलता हासिल की। वैसे अभी बेटी को नहीं मिली है। हालांकि अभी शुरूआत है तो कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म की थी और एक म्यूजिक वीडियो।