Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentकमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ का ट्रेलर रिलीज

कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ का ट्रेलर रिलीज

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन की आने वाली फिल्म ‘इंडियन 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वर्ष 1996 में प्रदर्शित फिल्म ‘इंडियन’ में कमल हासन ने सेनापति नाम के स्वतंत्रता सेनानी का रोल किया था, जो भ्रष्टाचार से लड़ता है और फिल्म इंडियन के सीक्वल इंडियन 2 में उन्होंने इसी रोल में दमदार वापसी की है।’इंडियन 2′ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

ट्रेलर की शुरूआत एक वॉइस ओवर से होती है, जिसमें देश के हालात के बारे में बताया जाता है। कहा जाता है- कैसा देश है ये। पढ़े-लिखे लोगों के लिए काम नहीं, और काम है तो पगार नहीं। चोर चोरी करता रहेगा और अपराधी भी अपराध करता रहेगा। ऐसे में देश फिर से ‘इंडियन’ को बुलाना चाहता है, जो उसके लोगों को बचा सके। कुछ युवा कहते नजर आते हैं कि इस भष्ट्राचार को खत्म करने एक हंटिंग डॉग आना चाहिए, तभी सवाल उठते हैं कि क्या ऐसा कोई था? इस पर आवाज आती है ‘हिंदुस्तानी’। इसके बाद सेनापति की एंट्री होती है। इस दौरान वो बोलते हैं कि यह दूसरी स्वतंत्रता की जंग है, गांधी जी के रास्ते में तुम और नेताजी के रास्ते में मैं। एस शंकर द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन द्वारा निर्मित इंडियन 2 कमल हासन,सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, एस जे सूर्या, प्रिया भवानी शंकर, नेदुमुदी वेणु, विवेक, कालिदास जयराम, गुलशन ग्रोवर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर, जाकिर हुसैन, पीयूष मिश्रा, गुरु सोमसुंदरम, , दिल्ली गणेश, जयप्रकाश, मनोबाला, और अश्विनी थंगराज भी हैं। ‘इंडियन 2’, 12 जुलाई 2024 को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments