Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentऋतिक की ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट आई सामने

ऋतिक की ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट आई सामने

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन एक बार फिर चर्चा में हैं इस बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर नहीं, बल्कि अपनी नई फिल्म की रिलीज डेट को लेकर। उनकी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 जिसकी रिलीज डेट का फैंस कब से इंतजार कर रहे थे वह खत्म हो गया है। इसमें फैंस ऋतिक के अलावा जूनियर एनटीआर को देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। साल 2019 में आई फिल्म वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ थे। इस बार मेकर्स ने ट्विस्ट लाने के लिए कास्ट बदल दी। ऋतिक रोशन के साथ साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर को ले आए।

दोनों की जोड़ी देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब रिलीज डेट आने के बाद यह इंतजार खत्म हो सकता है। फिल्म वॉर 2 को यशराज फिल्म्स लेकर आ रही है। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की टीम के साथ कई स्टार्स जुड़ चुके हैं। यशराज फिल्म्स ने स्पाई यूनिवर्स की शुरूआत बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की फिल्म टाइगर के साथ की थी। जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद वॉर फिल्म आई। इस फिल्म का थिएटर में अलग ही बज देखा गया था। उसी समय मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट का लाने की तैयारी शुरू कर दी थी।

धीरे-धीरे फिल्म के शूटिंग सेट से कई फोटो और वीडियो आ चुके है। ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ रही है। वॉर 2 की रिलीज डेट को लेकर अपडेट आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज फिल्म वॉर 2 के लिए अगले साल की स्वतंत्रता दिवस से एक दिन बॉक्स ऑफिस पर लाना चाहता है, जिसका मतलब ये है कि वॉर 2 अगले साल 14 अगस्त 2025 तक सिनेमाघरों में धूम मचाती हुई नजर आ सकती है। फिलहाल ये कंफर्म नहीं है कि फिल्म इसी दिन रिलीज होगी या नहीं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी रोमांस करती नजर आएंगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments