ऋतिक रोशन की कजिन पश्मिना रोशन जल्द ही फिल्म इश्क विश्क रीबाउंड से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं । हालांकि फिल्मों में जगह बनाने का उनका सफर आसान नहीं था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया है कि उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था, वहीं सेल्फ डाउट के चलते वो डिप्रेशन में थीं । हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पश्मीना रोशन ने कहा है, शुरूआती सालों में मैं बहुत कन्फ्यूज थी। मुझे नहीं पता था कि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हूं या नहीं ।
हालांकि मैंने स्कूल टाइम में थिएटर किया हुआ है, लेकिन तब भी मैं श्योर नहीं थी । तो मैंने वङ में मार्केटिंग करने के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में अप्लाई किया था। मुझे मेरा वीजा मिल गया था, रूम बुक हो चुका था । उस समय समर हॉलिडे चल रहे थे। मैं बहुत डिप्रेशन में थी। मेरे सारे दोस्त पार्टी करने जाते थे और सब कुछ करते थे। मैं बस दोपहर को सो जाया करती थी। पश्मीना ने बताया है, मैं आर्टिस्टिकली मार्केटिंग करने से संतुष्ठ नहीं थी। मुझे नहीं लगता था कि मैं अच्छा कर सकूंगी या वो मेरे लिए अच्छा है या नहीं। इसके बाद मैंने अपने फोटोशूट करवाए, ये देखने के लिए कि मुझ में क्या है । मैंने अपना फोटोशूट अपने पिता और अंकल को दिखाया और उन्होंने हामी भरी। उन्होंने कहा कि हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ होता है, हमें बस उसे पॉलिश करना होता है। उस समय से मैंने बैक-टु- बैक एक्टिंग और डांस क्लासेस लीं। मैंने भरतनाट्यम और दूसरे डांस फॉर्म सीखे।