एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही मां बनने वाली हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान ही एक्ट्रेस ने सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार के प्रमोशन में हिस्सा लिया था, हालांकि उसके बाद से ही वो मैटरनिटी ब्रेक पर थीं। अब रिपोर्ट्स हैं कि मैटरनिटी ब्रेक खत्म होने के तुरंत बाद ही एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट में फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े करीबी सूत्र ने बताया है, ऋचा को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और ये एक फन कॉन्सेप्ट है।
फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम अगस्त से शुरू हो जाएगा और फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जाएगी। फिल्म को नॉर्थ की सर्दियों में शूट किया जाना है। कुछ समय पहले ही ऋचा चड्ढा ने मैटरनिटी ब्रेक और जल्द-से-जल्द सेट पर वापसी करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं सबके बारे में तो नहीं कह सकती, क्योंकि हर किसी की जर्नी अलग रही है। मैं जितना जल्दी हो सके उतनी जल्दी काम पर वापसी करने और लंबा ब्रेक न लेने की सोच रखती हूं, क्योंकि मेरी कई पेंडिंग कमिटमेंट्स हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां से प्रेरणा लेती हूं, जो दोनों रोल को बेहद शालीनता से निभाती हैं। मुझे लगता है मैं भी दोनों ड्यूटी अच्छे से निभा सकती हूं, क्योंकि ये आपके सपोर्ट सिस्टम पर निर्भर करता है कि आपके साथ वाले लोग कैसे हैं और आपका पार्टनर आपको कैसे सपोर्ट करता है। मेरे केस में मैं खुशनसीब हूं कि मैंने दोनों चीजों को हल निकाल लिया है। आगे एक्ट्रेस ने कहा है, ‘मुझे नहीं लगता कि ये आॅर्डिनरी नहीं है। मैंने देखा है कि कैसे मुंबई की बदमाश महिलाएं 9वें महीने की प्रेग्नेंसी में काम पर पहुंचने के लिए लोकल ट्रेन में सफर करती हैं और गजरा लगाकर सजी हुई लगती हैं। मैं भारत की एवरेज महिलाओं से बेहद प्रेरित हूं और मैं नहीं चाहती कि इस चीज को मेडिकल कंडीशन की तरह ट्रीट किया जाए, ये मेडिकल कंडीशन नहीं है, ये जिंदगी का हिस्सा है।