Monday, December 23, 2024
HomeEntertainmentस्त्री-2: 60 करोड़ बजट और कमाई 850 करोड़ के पार, OTT पर...

स्त्री-2: 60 करोड़ बजट और कमाई 850 करोड़ के पार, OTT पर भी जमाई धाक

आज हम आपको साल 2024 में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली फिल्म के बारे में बताते हैं। कमाल की बात है कि अब फिल्म ओटीटी पर भी भौकाल काट रही है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते ही फिल्म टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई है और पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है। साल 2024 में एक फिल्म का सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर जमकर डंका बजा। मूवी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया और फिर दनादन करोड़ों की कमाई कर डाली। अब फिल्म ओटीटी पर तहलका मचा रही है।

हम जिस मूवी की बात बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘स्त्री 2’ हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म ने कलेक्शन करने के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। साथ ही साथ ही ‘स्त्री 2’ भारत में सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसमें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी फिल्म में हिस्सा थे। ‘स्त्री 2’ साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ का सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसी तरह ‘स्त्री 2’ पर भी ऑडियंस ने जमकर प्यार लुटाया और साथ ही मेकर्स मालामाल हो गए। ‘स्त्री 2’ बहुत कम लागत में बनी एक कामयाब फिल्म है। इसकी मेकिंग पर मेकर्स ने 60 करोड़ रुपये खर्च किए थे और इसकी कमाई 850 करोड़ के पार हुई है। अब ‘स्त्री 2’ ओटीटी पर दस्तक देते ही छा गई है।

यह फिल्म हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है और इसने इंडिया में टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा कर लिया है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दिलचस्प बात है कि रिलीज के दिन ही फिल्म ने अपनी पूरी लागत निकाल ली थी। ‘स्त्री 2’ ने ओपनिंग डे पर देशभर में 76.5 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया था। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्त्री 2’ ने देशभर में 739.4 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 850 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। वर्ल्डवाइड ‘स्त्री’ 2 ने 873.7 करोड़ की कमाई कर ली है।

यह भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ क्लब की शुरूआत करने वाली पहली फिल्म है। ‘स्त्री 2’ मैडॉक यूनिवर्स की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इसका डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है और कहानी निरेन भट्ट ने लिखी है। आईएमडीबी पर ‘स्त्री 2’ को 10 में से 7.3 रेटिंग मिली है। अगर आपने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है, तो आप इसका लुत्फ अमेजन प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments