Sunday, December 22, 2024
HomeEntertainmentरिमी ने कार कंपनी पर ठोका मुकदमा, 50 करोड़ रुपए का हर्जाना...

रिमी ने कार कंपनी पर ठोका मुकदमा, 50 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा

अभिनेत्री रिमी सेन ने अपनी लग्जरी कार में खराबी निकलने पर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है। रिमी ने कंपनी पर लापरवाही और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इसके साथ-साथ उन्होंने 50 करोड़ रुपये का हर्जाना भी मांगा है। गरम मसाला, थैंक्यू, संकट सिटी, धूम, दे ताली, जॉनी गद्दार, क्योंकि, गोलमाल और हंगामा समेत कई फिल्मों में काम कर चुकीं रिमी सेन का कहना है कि कार में कमी आने और उसे ठीक करने के कंपनी के तरीके से वो मानसिक रुप से पीड़ित हुई हैं और यही वजह है कि उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। रिमी हर्जाने तौर पर 50 करोड़ तो मांग ही रही हैं। इसके अलावा कानूनी खर्चे के लिए भी 10 लाख रुपये की मांग की हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिमी सेन की लैंड रोवर में सनरूफ, साउंड सिस्टम और रियर-एंड कैमरा में कुछ खामियां थी। इस कार को उन्होंने साल 2020 में खरीदा था और इसके लिए 92 लाख रुपये की कीमत चुकाई थी। रिमी ने शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया कि 25 अगस्त. 2022 को उनकी कार की खंबे से टक्कर हो गई थी, क्योंकि रियर-एंड कैमरा काम नहीं कर रहा था। वहीं, कार डीलर रिमी से इस बात का सबूत मांग रहे हैं। रिमी सेन को हाल ही में, सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा प्लास्टिक सर्जरी को लेकर ट्रोल किया था। उनकी कुछ नई तस्वीरें सामने आने के बाद दावा किया जा रहा था कि उन्होंने सर्जरी करा ली है। इस पर रिमी सेन ने जवाब देते हुए कहा था कि अगर कोई आदमी अपराध करके नहीं भाग रहा है तो उसे प्लास्टिक सर्जरी कराने की जरूरत नहीं होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments