टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई बीते कुछ दिनों से सुर्खियों से दूर ही रही हैं। बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद से ही रश्मि देसाई ने जैसे खुद को लाइमलाइट में आने से रोक रखा था। हालांकि कुछ समय से रश्मि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिख रही हैं। एक्ट्रेस इन दिनों खूब फोटोशूट करवा रही है। बता दें कि बीते मंगलवार को ही टीवी शो ‘उतरन’ फेम रश्मि देसाई ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में रश्मि देसाई एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों की नजदीकियों को देखकर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं।
सामने आए इस वीडियो में रश्मि देसाई और ये शख्स अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के रोमांटिक गाने ‘मेरे यारा’ पर डांस कर रहे हैं। कुछ जगहों पर दोनों की क्लोजनेस देखकर लोग भड़कते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इस वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि कोरियोग्राफर और डांसर शुभ्रनिल पॉल हैं। शुभ्रनिल टीवी की कई एक्ट्रेसेस के साथ पहले भी डांस के लिए कोलेब कर चुके हैं। फिलहाल तो रश्मि देसाई के इस वीडियो पर एक शख्स ने लिखा है, ये जोड़ी बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है। वहीं तमाम लोग रश्मि देसाई के डांस को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई किसी वजह से ट्रोल हो रही हैं। इससे पहले भी कई दफा रश्मि देसाई को लोग किसी ना किसी बात पर खरी-खोटी सुना चुके हैं। कुछ समय पहले ही रश्मि देसाई ने अपनी क्लोज फ्रेंड अंकिता लोखंडे संग एक फोटोशूट करवाया था। इसे देखने के बाद लोगों ने रश्मि देसाई के वजन पर खूब ताना कसा था। वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मि देसाई ने बिग बॉस के बाद कोई भी बड़ा प्रोजेक्ट साइन नहीं किया। पिछले कुछ साल से एक्ट्रेस प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते काफी सुर्खियों में रही हैं। वैसे आपको रश्मि देसाई का लेटेस्ट वीडियो कैसा लगा? कमेंटबॉक्स में जरूर बताइएगा।