बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं उनकी पति कैटीना कैफ अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर छाई हुई है। कैटरीना को लुज ड्रेस पहने स्पॉट किया जा रहा है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में फिल्म ‘बैड न्यूज’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विक्की कौशल ने कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर को लेकर रिएक्ट किया है।
इसपर विक्की कौशल मुस्कुराते हुए कहा, जब भी आएगी तो सबसे पहले मैं आप लोगों को बता दूंगा। अभी के लिए बैड न्यूज एंजॉय कर लो जो हम लेकर आ रहे हैं, लेकिन जब उसका टाइम आएगा तो आपको जरूर बताऊंगा। बता दें कि लंदन वेकेशन की तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद अटकले लगाई गई थी कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट है। हालांकि इसके बाद कैटरीना की टीम ने इन सब अफवाहों को खारिज कर किया था। उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा था, सभी मीडिया हाउस से अनुरोध है कि वो इस तरह की खबरों की रिपोर्टिंग और अटकलों को बंद कर दें, जो कन्फर्म न हों। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2021 में एक निजी समारोह में शादी रचाई थी। इससे पहले दोनों ने काफी टाइम तक एक दूसरे को डेट किया था।