अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली और नाती अगस्त्य नंदा आए दिन सुर्खियों में बने रहे हैं। इस बीच एक बार फिर नव्या नवेली चर्चा में है, जिसकी वजह बहुत ही खास है। सोशल मीडिया पर नव्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बच्चन फैमिली का टॉप सीक्रेट बता दिया है। इस दौरान उनके साथ जया बच्चन, श्वेता बच्चन और अगस्त्य नंदा भी मौजूद रहें। नव्या नवेली का वायरल वीडियो व्हाट द हेल नव्या के एक एपिसोड का है।
इसमें नव्या उस शर्त का खुलासा कर रही है, जिसे अगस्त्य की गर्लफ्रेंड को उनके बच्चन परिवार में आने के लिए पूरी करनी होगी। नव्या ने खुलासा किया कि अगस्त्य के लाइफ में जो भी लड़की आएगी, उसे जया बच्चन, श्वेता बच्चा और उनसे गुजरना होगा। उन्होंने कहा, अगर किसी लड़की को अगस्त्य की लाइफ में आना है या उसकी लाइफ में रहना है, तो उसे हम तीनों से होकर गुजरना होगा। मुझे लगता है कि मैं सबसे आसान हूं। नव्या के इस बयान पर अगस्त्य भी रिएक्शन देते हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से नानी (जया बच्चन) सबसे ज्यादा मुश्किल होंगी, उसके बाद श्वेता बच्चन और फिर नव्या। अगस्त्य की इस बात से जया काफी शॉक हो गईं। अगस्त्य ने आगे कहा, आप सभी एक-दूसरे के कमजोर संस्करण हैं। नानी (जया बच्चन), फिर मां और फिर आप (नव्या)। लेकिन मैं जानता हूं कि आप सभी एक ही इंसान हैं। आप सब बैठकर हम सभी के बारे में बातें करते हैं और आपकी अपनी राय है कि आप लोग 100 प्रतिशत सही पर्सनालिटी वाले हैं। आपको बता दें कि यह वीडियो पुराना है, जो अब दोबारा से वायरल हो रहा है।