राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनट-1 पर बारिश की वजह से छत गिरने से वहां मौजूद कई कारें दब गईं। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि एक शख्स की मौत हो गई है।
रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया गया है और चेक-इन काउंटर बंद कर दिए गए हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। नायडू ने कहा, टी1 दिल्ली एयरपोर्ट पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नजर रख रहा हूं। हादसे पर सबसे पहले रिस्पांस करने वाली टीम घटनास्थल पर काम कर रही है। हादसे की वजह से टर्मिनल -1 से उड़ान अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं। एहतियात के तौर पर चेक-इन काउंटर को रोक दिया गया है। अब तक कुल 28 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। खराब मौसम की वजह सेरात 12 बजे से अभी तक कुल 28 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं जबकि 12 पहुंचने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं।
खड़गे बोले- करप्शन है वजह, सरकार का जवाब- 2009 में बना था
टर्मिनल एक की छत गिरने से हुए दुखद हादसे के बाद सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हादसे के लिए भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है तो मोदी सरकार ने यह कहकर जवाब दिया है कि जो हिस्सा गिरा है वह 2009 में (यूपीए सरकार के दौरान) बना था।