Monday, December 23, 2024
HomeDesh VideshPM मोदी से मिलेंगे जिनपिंग कजान पर लगे दुनिया के कान

PM मोदी से मिलेंगे जिनपिंग कजान पर लगे दुनिया के कान

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन रूस के कजान में किया जा रहा है, जिसकी शुरूआत 22 अक्टूबर को कर दी गई थी, जो 24 अक्टूबर तक चलेगी। इस बीच आज बुधवार को एक ऐतिहासिक दिन के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि 5 सालों के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी एक-दूसरे के साथ द्विपक्षीय बैठक करने जा रहे हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कजान शहर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। इस दौरान सारी दुनिया की निगाहें टिकी हुई होगी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डिनर का कार्यक्रम रखा। डिनर के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पुतिन और चीन के राषट्रपति शी जिनपिंग साथ-साथ दिखे। दुनिया के तीनों दिग्गज नेताओं के बीच संबंध काफी सौहार्दपूर्ण नजर आए।

दरअसल आज के वक्त में जब दुनिया के दो हिस्सों में जंग छिड़ी हुई है, जिसमें एक तो खुद रूस है, जो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन करवा रहा है। ऐसे हालातों में जब एशियाई देशों के दो सबसे पावरफुल नेता एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे तो इसका प्रभाव वैश्विक स्तर पर देखने को मिल सकता है। इससे पहले साल 2019 में ब्राजील में आयोजित किए गए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीन और भारत के शीर्ष नेताओं ने द्विपक्षीय बैठक में भाग लिया था।

अमेरिका की भी लगी निगाह
भारत और चीन एशिया के दो सबसे ताकतवर देश हैं। दोनों देशों ने हाल ही में 4 साल से चले आ रहे सीमा विवाद को खत्म किया है। वहीं कनाडा को लेकर भी दोनों देश एक साथ खड़े नजर आ सकते हैं, क्योंकि कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने चीन और भारत पर अलग-अलग आरोप लगाए हैं। इसलिए अमेरिका की निगाह भी पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात पर टिकी हुई है।
सीमा पर पेट्रोलिंग
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पेट्रोलिंग को लेकर भारत और चीन के बीच सहमति बनने के बाद आज दोनों देशों के बीच यह बैठक हो रही है। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन डेमचौक और देपसांग से अपनी सेनाओं को पीछे हटाने और इलाके में फिर से पूर्व की तरह पेट्रोलिंग शुरू करने के लिए सहमत हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments