संसद की कार्यवाही से पहले NDA की अहम बैठक
नई दिल्ली। लोकसभा में सोमवार को राहुल गांधी के जोरदार भाषण के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। लोकसभा में अपने भाषण से पहले प्रधानमंत्री ने एनडीए की संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि सदन में अच्छा आरचरण अपेक्षित है।
सभी सांसद पूरी तैयारी के साथ संसद आया करें। संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों की बैठक में कहा कि राहुल गांधी की भाषा ठीक नहीं थी। हमें संसद में वैसा बर्ताव नहीं करना है। किरेन रिजिजू ने पीएम मोदी के लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने की भी जानकारी दी। प्रधानमंत्री
शाम 4 बजे संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की संसदीय दल के साथ यह पहली बैठक है। लोकसभा चुनाव में बहुमत गंवाने के बाद भाजपा इस बार सहयोगी दलों पर आश्रित है। ऐसे में यह बैठक काफी मायने रखती है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 240 सीटें जीती हैं, वहीं सहयोगी दलों ने 53 सीटों पर विजय हासिल की है। इसकी बदौलत 543 सदस्यों वाली लोकसभा में एनडीए ने आसानी से बहुमत
हासिल कर लिया है।
राहुल के भाषण का बड़ा हिस्सा कार्यवाही से हटाया
इधर राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण का बड़ा हिस्सा कार्यवाही से हटा दिया गया है। हिंदुओं और हिंसा को लेकर किए गए राहुल गांधी के बयान को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया। इसके अलावा जब मैं पीएम मोदी की ओर देखता हूं तो वो नहीं मुस्कुराते हैं और अंबानी और अडानी को लेकर राहुल गांधी के बयान को भी हटाया गया। राहुल गांधी की टिप्पणी कि कोटा में पूरी परीक्षा सेंट्रलाइज्ड है और अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए है, हटा दी गई। वहीं अल्पसंख्यकों के साथ भाजपा द्वारा अनुचित व्यवहार और अग्निवीर सेना की नहीं, बल्कि पीएमओ की योजना है, को संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया। भाजपा 24 घंटे नफरत और हिंसा फैलाती है, राहुल गांधी के इस बयान को भी हटा दिया गया।