Monday, December 23, 2024
HomeDesh VideshNEET-UG री-एग्जाम किसी छात्र को 720 अंक नहीं मिले, टॉपर्स भी घटे

NEET-UG री-एग्जाम किसी छात्र को 720 अंक नहीं मिले, टॉपर्स भी घटे

नई दिल्ली। एनटीए ने नीटी यूजी रीएग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिएग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है। नीट यूजी रीएग्जाम उन 1563 छात्रों के लिए हुआ था, जिन्हें रिजल्ट में ग्रेस मार्क्स मिले थे। इनमें से सिर्फ 813 ही री-एग्जाम में शामिल हुए थे। दोबारा टेस्ट में शामिल हुए किसी भी छात्र के 720/720 अंक नहीं आए हैं। पहले टेस्ट में 720 में से 720 नंबर पाने वाले 6 में से 5 बच्चे दोबारा टेस्ट में शामिल हुए थे। इनमें से किसी ने भी रीएग्जाम में टॉप नहीं किया है।

हालांकि सभी 5 छात्रों ने रीएग्जाम में 680 से ज्यादा स्कोर किया है। जबकि छठवां छात्र जो परीक्षा में शामिल नहीं हुआ था उसे गे्रस मार्क हटाकर मार्कशीट दी जाएगी। नीट यूजी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया 6 जुलाई 2024 से शुरू होने वाली है। इधर, नीट पेपर लीक मामले में संसद में घमासान होरहा है। विपक्ष ने संसद के छठवें दिन भी संसद केदोनों सदनों में हंगामा किया। विपक्ष नीट पेपर लीक मामले में एक दिन की चर्चा की मांग कर रहा है। खासतौर से यूपी में एक वीडियो लीक होने के बाद विपक्ष और मुखर हो गया है। बताया जा रहा है इस वीडियो में ओमप्रकाश राजभर नौकरी के लिए विधायक बेदी राम से संपर्क करने को कह रहे हैं। इसके बाद से सरकार का असमंजस बढ़ गया है। वहीं विपक्ष इस मामले में और मुखर हो गया है। जानकारी के मुताबिक वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद राजभर से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली है। गौरतलब है कि विधायक बेदी राम का नाम पहले भी पेपर घोटालों में आता रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments