Monday, December 23, 2024
HomeDesh Videshहिजाब के विरोध में कपड़े उतार घूमने लगी स्टूडेंट

हिजाब के विरोध में कपड़े उतार घूमने लगी स्टूडेंट

ईरान की इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की घटना

ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर सख्त नियम है। यहां हिजाब नहीं पहनने के चलते कड़ी सजा मिलती है। ऐसे कट्टर रूढ़िवादी देश से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें एक महिला को कपड़े उतारकर सबके सामने घूमते देखा जा सकता है। वह सिर्फ अंडरवियर में थी। घटना शनिवार को ईरान के इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी में घटी। एक छात्रा ने अपने कपड़े उतारे और सबके सामने टहलने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसने इस्लामिक ड्रेस कोड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए ऐसा किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी की एक शाखा के सुरक्षा गार्डों को महिला को हिरासत में लेते हुए दिखाया गया है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महजॉब ने सोशल मीडिया पर कहा कि पुलिस स्टेशन पर पाया गया कि वह गंभीर मानसिक दबाव में थी। उसे मानसिक विकार था। वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा है कि महिला ने यह काम जानबूझकर विरोध दर्ज कराने के लिए किया था।

गिरफ्तार किए जाने के बाद महिला के साथ क्या हुआ इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। स्थानीय न्यूज पेपर ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि महिला को गंभीर मानसिक समस्या है। बता दें कि सितंबर 2022 में नैतिकता पुलिस की हिरासत में एक युवा ईरानी कुर्द महिला की मौत हो गई थी। उसे हिजाब नियमों का उल्लंघन करने के चलते गिरफ्तार किया गया था। पिटाई के चलते महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन हुआ था। सुरक्षा बलों ने हिंसक तरीके से विद्रोह दबा दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments