Monday, December 23, 2024
HomeDesh Videsh11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगा नीट पीजी एग्जाम

11 अगस्त को दो शिफ्ट में होगा नीट पीजी एग्जाम

नई दिल्ली। नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने परीक्षा की तारीख 11 अगस्त निर्धारित की है। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। बता दें कि नीट एग्जाम का आयोजन पीजी
मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए होता है। इससे पहले 23 जून को होने वाली NEET-PG परीक्षा को नीट यूजी परीक्षा के लीक हुए पेपर समेत विभिन्न अनियमितताओं के कारण शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था। अब NEET PG परीक्षा रद्द होने के करीब 13 दिन बाद, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, स्नातकोत्तर (NEET PG) की
रिवाइज्ड डेट की घोषणा की गई है। हर साल करीब दो लाख एमबीबीएस ग्रेजुएट्स एनईईटी पीजी एग्जाम में शामिल होते हैं। देश भर में लगभग 52,000 नीट पीजी सीटें हैं।

परीक्षा से दो घंटे पहले प्रश्नपत्र तैयार करने का दिया गया था सुझाव
नीट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सरकार सख्त है। यहां तक कि परीक्षा को लेकर हुई बैठक में सुझाए गए उपायों में परीक्षा से दो घंटे पहले प्रश्नपत्र तैयार करना भी शामिल था। वहीं नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख की घोषणा से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर सरकार की साइबर अपराध विरोधी संस्था से मुलाकात की थी। साथ ही NEET-PG की परीक्षा प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन किया गया।

एनबीई अध्यक्ष डॉ. अभिजात सेठ ने नीट पीजी रद्द करने को लेकर कही थी ये बात
नीट पीजी परीक्षा रद्द होने के बाद एनबीई अध्यक्ष डॉ. अभिजात सेठ की ओर से यह कहा गया था कि परीक्षा रद्द करने का निर्णय इसलिए लिया गया ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका नाममात्र भी न रहे। शिक्षा मंत्रालय परीक्षा प्रक्रिया की मजबूती जांचने और आश्वस्त होने के बाद ही परीक्षा का आयोजन करना चाहता है ताकि कोई संदेह न रहे। उन्होंने यह भी कहा था कि एनबीई पिछले सात वर्षों से एनईईटी-पीजी आयोजित कर रहा है और बोर्ड के कड़े एसओपी के
कारण अब तक पेपर लीक की किसी तरह की कोई रिपोर्ट या मामला सामने नहीं आया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments