तकनीकी खराबी, पक्षी टकराया या कुछ और…
साउथ कोरिया में रविवार को बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई। कोरिया टाइम्स के मुताबिक हादसे में 181 लोगों में से सिर्फ दो को बचाया जा सका है। आशंका जताई जा रही है कि विमान में सवार 2 लोगों को छोड़कर सभी की मौत हो चुकी है। न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आई थी।
इसकी वजह से प्लेन को बिना लैंडिंग गियर के लैंड करना पड़ा। लैंड करने के बाद प्लेन रनवे पर फिसलता हुआ, एयरपोर्ट की फैंस (बाउंड्री) से टकराकर क्रैश हो गया। हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।
4 दिन पहले कजाकिस्तान में हुआ था प्लेन क्रैश
हादसे का कारण विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आना बताया जा रहा है। विमान रनवे से बाहर निकल गया और एक बाड़ से टकराया। इसके बाद विमान में आग लग गई। इसके अलावा पक्षी टकराने की भी बात कही जा रही है। लेकिन यह हादसा कजाखस्तान के अक्तौ के पास अजरबैजान एयरलाइन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कुछ दिनों बाद हुआ। उस हादसे में विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी।
अजरबैजान की प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि रूसी वायु रक्षा ने गलती से विमान को मार गिराया था। इस बीच शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के नेता से माफी भी मांगी। इन सब के बीच उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच जारी तनातनी के बीच आशंका जताई जा रही है कि हादसे के बीच कोई साजिश भी हो सकती है।