लोकसभा में हंगामा, पीएम मोदी का तीखा हमला, विपक्ष के तेवर भी आक्रामक
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष पर जोरदार हमला बोला, दूसरी ओर विपक्ष के तेवर भी तीखे दिखाई दिए। लोकसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई। विपक्ष ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुए उपद्रव, अडाणी रिश्वत मामला को लेकर हंगामा किया। हंगामे के कारण पांच मिनट में ही सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में बोलते हुए विपक्ष पर तीखा हमला किया। पीएम मोदी ने कहा,जिन्हें जनता 80 बार नकार चुकी है, वो संसद का काम रोकते हैं। दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है। माना जा रहा है कि पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की हार के बाद यह निशाना राहुल गांधी पर साधा है। नए सांसदों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।
जिन्हें जनता ने अस्वीकार्य कर दिया है, वे मुट्ठीभर लोग भी हुड़दंगबाजी से संसद को कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जब समय आता है तो देश की जनता सजा भी देती है। पीड़ा की बात यह है कि जो नए सांसद हैं, चाहे वर किसी भी पार्टी के हों, उन्हें बोलने का मौका नहीं मिल पाता है। इसके बाद सत्र शुरू होते ही लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुए उप्रदव को लेकर चर्चा की मांग की। वहीं वक्फ बिल पर टीएमसी सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की है।