नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किसी कोर्ट से राहत नहीं मिल रही है। ईडी के बाद इसी मामले में उन्हें सीबीआई ने गिरफ़्तार किया है। पिछले दिनों कोर्ट ने ईडी के मामले में उन्हें राहत दी थी, लेकिन सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में अरविंद केजरीवाल अभी जेल में हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) लगातार चिंता जाहिर कर रही है।
आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यहां तक आशंका जताई है कि केजरीवाल कोमा में जा सकते हैं। संजय सिंह ने शुगर लेवल कम होने का दावा करते हुए कहा कि जिस तरह नींद में केजरीवाल का शुगर लेवल कम हो जाता है उससे कोमा में जाने या फिर ब्रेन स्ट्रोक का खतरा है। वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य पर जानकारी देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। उन्होने केंद्र सरकार को तानाशाही सरकार बताया और कहा कि भाजपा केजरीवाल के स्वास्थ्य पर हमला कर रही है। मंत्री आतिशी ने ये भी कहा कि केजरीवाल को 30 साल से डायबिटीज है और जेल में उनका स्वास्थ्य खराब हो रहा है।