Monday, December 23, 2024
HomeDesh Videshलोकसभा में नीट की गूंज, विपक्ष का हंगामा, सोमवार तक स्थगित

लोकसभा में नीट की गूंज, विपक्ष का हंगामा, सोमवार तक स्थगित

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बीच राहुल बोले- पहले पेपरलीक पर हो चर्चा

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में देश के युवाओं में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। नीट औरअन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की गूंज शुक्रवार को संसद में भी सुनाई दी। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के बीच विपक्ष ने नीट पर चर्चा कराए जाने की बात की। इस पर जमकर हंगामा हुआ। लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के चलते सोमवार तक स्थगित करनी पड़ी।

नई दिल्ली संसद का आज पांचवा दिन है। सदन में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत हुई। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होती ही विपक्ष ने आज जोरदार हंगामा किया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी सीट से खड़े होकर नीट परीक्षा पेपर लीक पर सबसे पहले बहस की मांग की। उन्होंने संसद के बाहर भी यही मांग की थी। स्पीकर ओम बिरला ने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पहले की जाए।

हम विपक्ष और सरकार की ओर से भारत के छात्रों को एक संयुक्त संदेश देना चाहते थे कि हम इसे एक महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हैं। इसलिए हमने सोचा कि छात्रों के सम्मान के लिए हम आज नीट पर चर्चा करेंगे। राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष

संसद में हो रहे हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। हालांकि, कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर विपक्ष ने एक बार फिर हंगामा कर दिया। जिसके बाद लोकसभा को सोमवार 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष नीट पर चर्चा की मांग को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाया था। जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि नियमों के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद के बीच स्थगन प्रस्ताव नहीं लाया जाता।

राज्यसभा: धनखड़ ने कई सदस्यों को लगाई फटकार
राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सांसदों में नीट यूपी परीक्षा में हुई कथित धांधली पर चर्चा कराने की मांग की। इस मांग को लेकर विपक्ष के सांसद वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। यह देखकर सभापति जगदीप धनखड़ ने
कई सदस्यों को नाम लेकर फटकार लगाई। लेकिन विपक्ष के सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ा और वो शोर-शराबा करते रहे। वो नीट पर चर्चा कराने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। इस विषय पर शुक्रवार को लोकसभा में भी जमकर हंगामा हुआ। इस वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments