जम्मू-कश्मीर: कठुआ आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं जबकि पांच जवान घायल हुए हैं। आतंकियों की खोजबीन के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इस बीच सूत्रों के हवाले से पता चला है कि आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने से पहले इलाके की रेकी की थी। सूत्रों का कहना है कि इस हमले में पाकिस्तानी आतंकी शामिल थे। इन आतंकियों के पास अमेरिका में बने एम-4 कार्बाइन राइफल, एक्सप्लोसिव डिवाइस और अन्य हथियार हैं।
ऐसा भी लग रहा है कि आतंकी हमले के बाद बचकल भाग निकलने में कामयाब रहे। यह हमला ऐसे समय पर किया गया, जब सुरक्षाबल कठुआ के बडनोटा में तलाशी अभियान चला रहे थे। तभी आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। सूत्रों का कहना है कि बडनोटा गांव में रोड कनेक्टिविटी सही नहीं है। यहां वाहन दस से पंद्रह किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की रफ़्तार पर वाहन नहीं चला सकते। सूत्रों का कहना है कि कच्ची सड़क होने की वजह से सेना के वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। दो से तीन आतंकी और कुछ स्थानीय गाइड पहाड़ियों के ऊपर हैं। आंतकियों ने पहले सेना के वाहनों पर ग्रेनेड फेंके और फिर फायरिंग की। यहां पहले हुए हमलों की तरह ड्राइवर को भी निशाना बनाया गया।