Monday, December 23, 2024
HomeDesh Videshबिहार पुलिस को मिले पेपर लीक में और सबूत, लेकिन मिलान के...

बिहार पुलिस को मिले पेपर लीक में और सबूत, लेकिन मिलान के लिए प्रश्न पत्र नहीं दे रही NTA

पटना- नीट पेपर लीक मामले में आज सुप्री कोर्ट ने कहा कि लापरवाही से पूरी तरह निपटना जरूरी है। कोर्ट ने कहा बच्चों की मेहनत को नही भूल सकते । मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। यह सुनवाई धांधली की जांच की मांग को लेकर दाखिल हुई याचिका पर हुई। इस बीच आज पूरे देश की नजर बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पर हैं। पटना पुलिस आज 9 संदिग्ध छात्रों से पूछताछ करेगी करेगी। इस बीच मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एनटीए ने बिहार की ईओयू को संदिग्ध छात्रों की डिटेल तो दी है, लेकिन ईओयू को अब तक प्रश्न पत्र की कॉपी नहीं भेजी गई है। जबकि, जांच के लिए प्रश्न पत्र का मिलान करना बेहद जरूरी है। इसके लिए अब एक बार फिर से जांच एजेंसी एनटीए को रिमाइंडर भेज रही है। एनटीए द्वारा इतने दिनों बाद भी पेपर न भेजने के कारण एजेंसी पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों की माने तो सॉल्वर गैंग के ठिकाने पर 4-5 मई की रात 25 से 30 कैंडिडेट्स मौजूद थे । जिन्हें परीक्षा से पहले सवालों के जवाब रटवाए गए थे। इनमें 13 कैंडिडेट्स के डिटेल्स मिले। बाकी एक से डेढ़ दर्जन कैंडिडेट्स की तलाश जारी है।

इधर, ग्रेस मार्क का मामला

तीन सेंटर में गलत पेपर बंटे, ग्रेस अंक केवल बीजेपी नेता के स्कूल वाले छात्रों को मिले

इस बीच मीडिया रिपोर्ट में एक और जानकारी आई है। बताया जा रहा है कि बहादुरगढ़ में नीट एग्जाम के लिए तीन सेंटर बनाए गए थे – हरदयाल पब्लिक स्कूल, विजया सीनियर सेकेंडरी स्कूल और एसआर सेंचुरी पब्लिक स्कूल । इन तीनों ही सेंटर्स पर कैंडिडेट्स को दो पेपर दे दिए गए। इसमें 37 मिनट का समय बर्बाद होना बताया गया था। इनमें से सिर्फ हरदयाल पब्लिक स्कूल में एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स को ही ग्रेस मार्क्स मिले हैं। हरदयाल पब्लिक स्कूल भारतीय जनता युवा मोर्चा के झज्जर जिला अध्यक्ष शेखर यादव के परिवार का है।

4 स्टूडेंट्स को मौके से किया था गिरफ्तार

नीट पेपर लीक के बाद पटना पुलिस ने खेमनीचक में सॉल्वर गैंग के ठिकाने लर्न बॉयज हॉस्टल और लर्न प्ले स्कूल में छापेमारी की थी। यहां 13 स्टूडेंट्स के रोल कोड और नंबर मिले थे । इनमें 4 स्टूडेंट्स को मौके से ही गिरफ्तार किया गया था। बाकी 9 लोगों के रोल कोड और नंबर की पहचान नहीं हो पाई थी । इनकी पहचान के लिए एनटीए को लेटर लिख कर ईओयू ने इन सभी के डिटेल्स और परीक्षा का प्रश्न पत्र मांगा था। लेकिन एनटीए ने अब तक पेपर नहीं दिया।

13 दिन से चल रहा विवाद, अब तक शुरू नहीं हुई जांच

नीट परीक्षा को लेकर छात्रों की लड़ाई का आज 13वां दिन है। इन दिनों में छात्रों, अभिभावकों और कोचिंग टीचर्स ने एनटीए के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। नतीजा ये निकला कि ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों का नीट एग्जाम दोबारा कराया जाए। लेकिन खबर है कि एनटीए की ओर से अब तक गड़बड़ी को लेकर किसी तरह की जांच शुरू नहीं की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments