Wednesday, December 25, 2024
HomeDesh Videshपुरानी पेंशन पर 10 साल में पहली बार PM करेंगे बैठक

पुरानी पेंशन पर 10 साल में पहली बार PM करेंगे बैठक

विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा फैसला ले सकती है केंद्र सरकार

पुरानी पेंशन को लेकर आज बड़ा फैसला हो सकता है। पीएम मोदी आज राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने वाले हैं। माना जा रहा है कि कुछ राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सरकार पुरानी पेंशन जैसे अन्य मुद्दों पर कोई अहम फैसला ले सकती है, जिससे पहले यह बैठक बुलाई गई है। लंबे समय से कर्मचारियों की मांग रही है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए।

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टाफ साइड की राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों से मिलेंगे। इस संबंध में भारत सरकार के उप सचिव प्रवीण जारगर ने परिषद के सचिव शिव गोपाल मिश्रा को पत्र लिखा है कि बैठक में परिषद के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें, जिससे कि उनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके। भाजपा के सत्ता में आने बाद प्रधानमंत्री की कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ इस तरह यह पहली बैठक होगी। सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को लेकर भी कर्मचारी यूनियन विरोध जताती आ रही हैं। रेलवे समेत तमाम सरकारी विभागों में पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने को लेकर भी कर्मचारी यूनियनों की लंबे समय से मांग रही है। ऐसे में सीधे प्रधानमंत्री के साथ होने जा रही बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। सात लोक कल्याण मार्ग पर होने वाली इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होनी की उम्मीद है। इसमें पुरानी पेंशन को लेकर भी अहम फैसला हो सकता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के आम बजट को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी पेंशन में सुधार की बात कही थी।

विदेश से लौटते ही काम पर
पीएम मोदी आज यूक्रेन और पोलेंड की यात्रा से वापस लौट रहे हैं। स्वदेश लौटते ही वे इस बैठक में शामिल होंगे। पिछले 10 साल में यह पहली बैठक है, जिसमें प्रधानमंत्री और केंद्रीय कर्मचारियों की नेशनल काउंसिल यानी जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में ओल्ड, न्यू पेंशन स्कीम के साथ 8वें वेतन आयोग पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि ऑल इंडिया डिफेंस एम्प्लॉई फेडरेशन ने बैठक का बहिष्कार किया है। संगठन के महासचिव सी श्रीकुमार ने बताया कि बैठक में ओपीएस बहाली नहीं, बल्कि एनपीएस में सुधार को लेकर चर्चा होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments