Monday, December 23, 2024
HomeDesh Videshनीट पेपर लीक: रांची रिम्स की छात्रा उइक की हिरासत में

नीट पेपर लीक: रांची रिम्स की छात्रा उइक की हिरासत में

रांची। नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने रिम्स की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट को हिरासत में लिया है। वो गर्ल्स हॉस्टल 3 में रहती है। सीबीआई की टीम ने गुरुवार को सुरभि को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो नहीं आई। इसके बाद सीबीआई की टीम रिम्स पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। रिम्स के एक डॉक्टर के मुताबिक पेपर लीक की बात सामने आने के बाद से ही सुरभि सहमी सी रहती है। वो अपने साथियों से भी ज्यादा बात नहीं करती थी। इससे पहले बुधवार को भी सीबीआई ने पटना एम्स के चार स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था।


गिरफ्तार छात्रों में सीवान के चंदन सिंह, पटना के कुमार शानू, धनबाद के राहुल आनंद और अररिया के करण जैन हैं। वहीं गुरुवार को कोर्ट ने इन छात्रों के अलावा 1 बिचौलिए सुरेंद्र को रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया।
इधर, नीट-पीजी के लिए शहरों की सूची जारी
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने आज पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट-पीजी अगस्त परीक्षा 2024 के लिए शहर की सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट जाकर जांच कर सकते हैं। 23 जून, 2024 को आयोजित होने वाली नीट-पीजी 2024 के लिए पहले जारी किए गए एडमिट कार्ड में सूचित परीक्षण शहर और परीक्षण केंद्र अब मान्य नहीं है। उम्मीदवार को चार पसंदीदा परीक्षण शहरों के विकल्प प्रदान करने होंगे जहां वह परीक्षा देना चाहता है। इन परीक्षण शहरों का चयन उम्मीदवार द्वारा अपने नीट-पीजी 2024 आवेदन पत्र में इंगित पत्राचार पते की स्थिति के भीतर उपलब्ध सूची से किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments