Monday, December 23, 2024
HomeDesh Videshट्रंप पर हमला: BJP ने राहुल को लपेटा, कहा-भड़काऊ बातें करते हैं

ट्रंप पर हमला: BJP ने राहुल को लपेटा, कहा-भड़काऊ बातें करते हैं

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर भड़की हुई है। बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए उन पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उकसाऊ बयानों की वजह से ही नेताओं पर हमले होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की बातें अमेरिका में हो रही हैं उसी तरह की उकसाऊ भाषा का इस्तेमाल राहुल गांधी भी लोकसभा चुनाव के दौरान कर रहे थे। बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री की तुलना हिटलर से करते हैं और कहते हैं, वह घर से नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा डंडा मारेंगे। इस तरह के बयान ही राजनीति में हिंसा को बढ़ावा देते हैं।

अमित मालवीय ने एक्स पर लिखा-इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव की भी यही थीम है कि लोकतंत्र खतरे में है। यह उसी तरह है जैसे कि संविधान को बचाना है। विरोधियों की छवि धूमिल करना और उन्हें तानाशाह बताना भी कोई संयोग नहीं है। पहली बार ऐसा हो रहा है जब दुनिया में लोकतांत्रिक प्रक्रिया द्वारा चुने गए नेताओं पर इस तरह के हमले किए जा रहे हैं। मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी तीसरी बार फेल हुए हैं। उन्होंने भारत के चुनाव में विदेशी दखल करवाने की कोशिश की। उन्होंने राहुल गांधी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया।

एक्सपर्ट ने कहा-पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप विभाजनकारी, हमले की एक वजह यह भी
दूसरी ओर विदेश मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि ट्रंप बहुत विभाजनकारी शख्सियत हैं। ऐसी संभावना है कि ट्रंप की इन्हीं नीतियों से नफरत करने वाला हमलावर उन्हें मारना चाहता था। सचदेव ने कहा कि यह हमला ऐसे संवेदनशील वक्त में हुआ जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। कभी-कभी ऐसी घटनाएं होती हैं जहां शूटर या हत्यारे किसी अन्य उद्देश्य से आते हैं। लेकिन इस बात की भी समान संभावना है
कि हमलावर ट्रंप की नीतियों से बेहद नाराज था। उधर, अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने कहा कि अब तक की जांच से संकेत मिलता है कि शूटर ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया है। एजेंसी ने कहा कि वह जांच कर रहे हैं कि इस हमले में उसकी किसी ने मदद की थी या नहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments