Monday, December 23, 2024
HomeDesh Videshअमेरिका नौकरशाही को क्लीनकरेंगे भारतवंशी विवेक रामस्वामी।

अमेरिका नौकरशाही को क्लीनकरेंगे भारतवंशी विवेक रामस्वामी।

वाशिंगटन । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। खबर है कि वह डिपार्टमेंट ऑफ़ गवर्नमेंट एफीशिएंसी की अगुवाई करेंगे। खास बात है कि इस विभाग में मस्क के साथ ही भारतीय मूल के विवेक रामस्वामी भी होंगे।

दोनों मिलकर DOGE की अगुवाई करेंगे। ट्रंप ने चुनाव से पहले ही मस्क को बड़ी जिम्मेदारी देने के संकेत दिए थे। ट्रंप की तरफ से जारी बयान के अनुसार, साथ मिलकर ये दोनों बेहतरीन अमेरिकी मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करने, गैर जरूरी विनियमों को कम करने, फिजूलखर्च में कटौती करने और फेडरल एजेंसियों को पुनर्गठित करने का रास्ता तैयार करेंगे। पहले संभावनाएं जताई जा रही थीं कि रामस्वामी को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है। नई आर्थिक योजना के हिस्से के तौर पर ट्रंप ने सितंबर में गवर्नमेंट एफीशिएंसी कमीशन गठित करने के प्रस्ताव रखा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments